Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

देहरादून। दिनांक 26 सितंबर 2024 को झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा टेंडर फ्लॉवर अकेडमी, ग्राम ढकरानी में ग्रामवासियों के लिए एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सुभारती अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैम्प में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल तथा महिला चिकित्सक डॉ० वंदना ने सभी का रूटीन चेक-अप किया। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ० सागर ने सभी की दाँतों की जाँच की।

कुछ मरीजों में दांतों में दर्द एवं पायेरिया की समस्या पायी गयी। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ० प्रिया द्वारा मरीजों को जोड़ो में दर्द, गठिया, बाई के दर्द से निजात हेतु व्यायाम बताए एवं फिजियोथेरेपी भी की गयी। नेत्र रोग विभाग की तकनीशियन श्री पंकज जी द्वारा मरीजों की निःशुल्क आँखों की जाँच भी की गई तथा चश्में का नम्बर बताया गया। चिकित्सकों ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा वर्षा ऋतु में बदलते मौसम से होने वाले रोगों से बचाव हेतु उपाये बताए। ज्यादातर लोगों को घमोरियाँ खुजली, साँस एवं पेट संबंधी रोग की शिकायत मिली। कैंप में सुभारती अस्पताल के फार्मासिस्ट श्री ज्ञानेंद्र शुक्ला द्वारा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया। शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं मार्केटिंग प्रमुख एवं सहायक आचार्य डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा। नर्सिंग स्टाफ सुश्री मोनिका, हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव श्री सन्नी धीमान तथा श्री अश्वनी शर्मा का विशेष सहयोग रहा। ग्राम प्रधान श्री आयूब हसन एवं टेंडर फ्लॉवर अकेडमी की प्रधानचार्या श्रीमति एकता वर्मा द्वारा सुभारती अस्पताल की समस्त मेडिकल शिविर टीम का अभिनन्दन किया गया। कैम्प के मुख्य अतिथि समाजसेवी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र धीमान एवं टेंडर फ्लॉवर अकेडमी के स्वामी अलिजान उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text