दरोगा जांच में लगे रहे चोरों ने मकान के तोड़े दिए ताले
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। ऐसा मामला बहुत ही कम देखने को मिलता है जब पुलिस वालों के घर में ही चोर चोरी करने के हौसले रखते हों। जी हां, मामला मथुरा जनपद के थाना रिफाइनरी क्षेत्र का है। थाना रिफाइनरी में तैनात उप निरीक्षक अखिलेश कुमार अपने पत्नी व बच्चों के साथ कदम्ब विहार स्थित एलआईजी मकान मे किराए पर रहते हैं, उनके पत्नी व बच्चे अपने गांव गए हुए हैं। एसआई अखिलेश कुमार क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई लूट के अनावरण के लिए जुटे हुए थे। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में लुटेरों को पकड़ने गए दरोगा का यहां चोरों ने मौका देखकर मकान के ताले चटका दिए। सुबह जब अखिलेश कुमार अपने मकान पर पहुंचे तो टूटे हुए ताले देखकर दंग रह गए।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Chhindwara news; परासिया में कानून पर भारी पड़ रहा राजनीतिक रसूख?
चोरों को पकड़ने के लिए एसआई अखिलेश कुमार मकान के आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मकान से चोरों ने बड़ी चोरी की है। वहीं रिफाइनरी थाना प्रभारी कुलवीर यादव का कहना है कि एसआई अखिलेश कुमार के मकान के ताले चटके हुए मिले हैं, उनका कोई सामान चोरी नही हुआ है।
subscribe our YouTube channel




