Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

लूट का खुलासा करने में जुटे दरोगा के मकान में चोरी

दरोगा जांच में लगे रहे चोरों ने मकान के तोड़े दिए ताले


दिनेश सिंह तरकर

मथुरा। ऐसा मामला बहुत ही कम देखने को मिलता है जब पुलिस वालों के घर में ही चोर चोरी करने के हौसले रखते हों। जी हां, मामला मथुरा जनपद के थाना रिफाइनरी क्षेत्र का है। थाना रिफाइनरी में तैनात उप निरीक्षक अखिलेश कुमार अपने पत्नी व बच्चों के साथ कदम्ब विहार स्थित एलआईजी मकान मे किराए पर रहते हैं, उनके पत्नी व बच्चे अपने गांव गए हुए हैं। एसआई अखिलेश कुमार क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई लूट के अनावरण के लिए जुटे हुए थे। सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि में लुटेरों को पकड़ने गए दरोगा का यहां चोरों ने मौका देखकर मकान के ताले चटका दिए। सुबह जब अखिलेश कुमार अपने मकान पर पहुंचे तो टूटे हुए ताले देखकर दंग रह गए।

चोरों को पकड़ने के लिए एसआई अखिलेश कुमार मकान के आसपास की गलियों में लगे सीसीटीवी खंगाल रहे हैं। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मकान से चोरों ने बड़ी चोरी की है। वहीं रिफाइनरी थाना प्रभारी कुलवीर यादव का कहना है कि एसआई अखिलेश कुमार के मकान के ताले चटके हुए मिले हैं, उनका कोई सामान चोरी नही हुआ है।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text