अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री माननीय श्री सुरेश खन्ना जी को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारियों के लिए तत्काल प्रभाव से पेंशन योजना लागू करने की मांग की उन्होंने बताया कि हर उस व्यापारी को पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए जो कहीं किसी भी सरकारी विभाग में पंजीकृत होते हुए यह सिद्ध करता हो कि वह व्यापारी है तथा कहा कि व्यापारियों के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर होना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा आगजनी, बाढ़, प्रलय,आदि के समय जब व्यापारी का स्टॉक नष्ट हो जाता है तो उस समय अपना व्यापार पुनः स्थापितकरने के लिए धन की कमी के कारण व्यापार शुरू नहीं कर पाता ह व्यापारी का स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर होगा तो व्यापारी को बीमा से पैसा मिलेगा और उस पैसे से वह अपना व्यापार पुनः स्थापित कर पाएगा ज्ञापन में बताया कि जीएसटी प्रणाली बहुत जटिल हो गई है इसके सरलीकरण की आवश्यकता है इसकी सरलीकरण हेतु एक कमेटी बनाई जाए जिसमें व्यापारियों का भी प्रतिनिधित्व हो और यह कमेटी नियमों की समीक्षा कर जीएसटी को सरल बनाएं व्यापारियों की कमर्शियल विद्युत दरो को घरेलू विद्युत दरों के बराबर करने की भी मांग रखी माननीय वित्त मंत्री महोदय ने पेंशन योजना एवं स्टॉक की बीमा की मांग को सैद्धांतिक रूप से सही मानते हुए आश्वासन दिया की सरकार शीघ्र ही इस विषय पर विचार कर व्यापारी हित में निर्णय लेगी प्रतिनिधि मंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री तिलक राज अरोड़ा साथ रहे।
इसे भी पढ़ें (Read Also): Kairana news; भाकियू की कैराना में महत्वपूर्ण बैठक: गुरदीप चौधरी ने किसानों और मजदूरों के कल्याण के लिए समर्पित कार्य का किया आह्वान

