Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अभिभावक शिक्षक संघ की आम बैठक हुई आयोजित

अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत

जौनपुर/टिहरी गढ़वाल। बुधवार, दिनांक 04 सितंबर 2024 को मॉडल विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड़, जौनपुर टिहरी गढ़वाल में अभिभावक शिक्षक संघ (PTA) की एक आम बैठक आहूत की गई जिसमें सत्र 2024-25 हेतु नई PTA कार्यकारिणी का गठन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC)का गठन किया गया बैठक का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र देवराड़ी ने अपने संबोधन से किया इससे पूर्व श्री ख्यालीराम डिमरी(प्रवक्ता संस्कृत) ने गत वर्ष की विद्यालय की विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया प्रधानाचार्य श्री देवराड़ी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु अभिभावकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः सभी अभिभावकों को अपने पाल्यो के सर्वांगीण विकास हेतु जागरूक होकर सहयोग हेतु आगे आने का आह्वान किया श्री देवराड़ी ने बैठक को विद्यालय में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा अभिभावकों से समस्याओं के समाधान हेतु सहयोग करने का आह्वान किया गया ।तत्पश्चात नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर श्री शैलेंद्र सिंह रावत उपाध्यक्ष पद विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रमेश देवराड़ी,उपसचिव श्री विक्रम सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, और अभिभावक सदस्य महिपाल सिंह, अजय चमोली श्रीमती विनीता पंवार श्रीमती राजबाला आदि का चयन किया गया

इसी तरह विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC ) में पूर्व कार्यकाल को संतोष जनक देखते हुए उपरोक्त समिति को पूर्व की भांति यथावत रखते हुए सब ने अपनी सहमति व्यक्त की जिसमें अध्यक्ष श्री जगपाल रावत, सचिव प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद्र देवराड़ी, श्री मदन मोहन सेमवाल, उप सचिव श्री सुभाष रावत एवं श्री हरभजन पंवार जी को सर्व सम्मति से संरक्षक चुना गया। उपरोक्त दोनों समिति का गठन विधिवत एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text