Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पांच दिवसीय प्रणवम महोत्सव 2024 की 30 अगस्त से प्रारंभ

अतुल्य भारत चेतना | इरफान सिद्दिकी

साई निलयम समिति, बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

साईं नृत्य निलयम संस्थान द्वारा प्रणवम महोत्सव के तीसरे संस्करण की शुरुआत 30 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से कोनी रोड में स्थित कृषि महाविद्यालय में होने जा रही है ।

प्रणवम महोत्सव एवं साईं नृत्य निलयम संस्थान की अध्यक्ष गुरु श्वेता नायर ने बताया की 30 अगस्त से प्रारंभ होने वाले इस प्रणवम महोत्सव 2024 में 10 राज्यों से लगभग 1050 प्रतिभागी भाग ले कर नृत्य एवं संगीत के विभिन्न का कलाओ जैसे भरतनाट्यम्, कत्थक, कुचिपुड़ी, ओड़िसी, हिंदुस्तानी मसंगीत, क्लासिकल संगीत आदि नृत्य एवम संगीत कलाओं की 22 श्रेणी मैं प्रस्तुति देंगे !

इसमें मुखय आयोजक सम्मानित सभी सदस्य

यह शास्त्रीय, अर्धशास्त्रीय, पश्चिमी, लोक, हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत आदि जैसी 20 श्रेणियों में नृत्य और संगीत का 5 दिनों तक चलने वाला उत्सव है।

मुख्य कार्यक्रम आयोजक हैं श्री मधुसूदन मेनन, श्री वी राजू, श्री संतोष, श्री बिमलेश सिंह, श्रीमती विद्या शंकरन, श्री राज शेखर, श्री पी बघेल ।

साई नृत्य निलयम (बिलासपुर)

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text