Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

विद्यायल के छत पे रखा पाया गया बिजली का तार।

अतुल्य भारत चेतना


दीपक कुमार

विद्यालय की छत पर रखा पाया गया बिजली का तार शिक्षिका बोली दो माह से शिकायत कर रही हूं कोई भी सुनवाई नहीं हुई है
उन्नाव में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है

बरसात के सीजन में लगातार लाइट ी का शौक लगेे की घटनाएं होती ए रही हैं इसके बावजूद उन्नाव का एक स्कूल ऐसा है जिसकी छत पर बिजली का तार रखा हुआ पाया गया है तार स्कूल की छत पर बिल्कुल पानी की टंकी के पास रखापाया गया है जिससे कभी भी दुर्घटना होने की संभावना है

शहर में स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट सदर बाजार की है यहां बिजली का तार स्कूल की छत पररखा हुआ पाया गया पानी की टंकी के बिल्कुल पास से ही गुजर कर यह बिजली का खुला हुआ तार बहुत बड़ी दुर्घटनाओं को बुलावादे रहा है यहां विद्यालय में आधा सैकड़ा से ज्यादा अधिक बच्चे पढ़ने आते हैं ऐसे में विभागीय जिम्मेदारों की यह लापरवाही बच्चनं की जान पर भारी पड़ सकती है

दुर्घटना को दावत दे रहा छत पर पड़ा हुआ तार वही विद्यालय की प्रधानाध्यापक शिखा द्विवेदी ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text