Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

एक पौधा “मां के नाम अभियान” के तहत स्कूली विद्यार्थियों को बाटे पौधे। पौधारोपण कर बड़ा करने का दिलाया संकल्प

अतुल्य भारत चेतना
समंदर सिह राजपूत

राजगढ़।‌ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ मॉडल स्कूल सरदारपुर सी.एम.राएज़ सरदारपुर में लगभग आज चार विद्यालयों में 400 पौधे बाटकर विद्यार्थियों को पौधारोपण कर उन्हें बड़ा करने का संकल्प दिलाया। उक्त जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रभारी अश्विनी दीक्षित ने बताया कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए भाई सूरज मंडी वाले व साथी मोहित निवासी भानगढ़ के साथ मिलकर पौधा वितरण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें ऐसे 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों को चिन्हांकित कर वितरण किया जा रहा है। जो विद्यार्थी उनके द्वारा प्रदाय पौधों को अपने घर ,खेत, छात्रावास, स्कूल प्रांगण या घर-आंगन में लगाकर पाल-पोसकर बड़ा कर सके और इस आशय का संकल्प भी दिलाया गया।भाई सूरज मंडी वाले ने तहसील सरदारपुर के समस्त हायर सेकेंडरी विद्यालय में पौधा वितरण करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर जे.पी.मंघानिया प्राचार्य बालक राजगढ़, नारायण काग वरि .अ. राजगढ़, वरि.अ.श्रीमती संगीता पाठक कन्या राजगढ़ , वरि.अ.विष्णु रघुवंशी कन्या राजगढ़, अश्वनी दीक्षित सोन चिरैया इको क्लब पर्यावरण प्रभारी कन्या राजगढ़, कामेश सतपुड़ा प्राचार्य मॉडल सरदारपुर , जब्बर सिंह पटेल प्राचार्य सी.एम.राइज सरदारपुर,दीपमाला अग्निहोत्री, निक्की राठौड़ एवं समस्त शिक्षक साथी उपस्थित रहे। सभी शिक्षकों ने उक्त कार्य के लिए भाई सूरज मंडी वाले को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए बहुत-बहुत साधुवाद ज्ञापित किया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text