Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नगर पंचायत की मनमानी : मिठाई व्यापारियों के ऊपर 5 गुना टैक्स का विरोध

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

टैक्सी स्टैंड ठेकेदार नाजायत तरीके से ट्रांसपोर्ट वाहनों वसूली करते हैं ₹3000 महीना एक गाड़ी से

गोसाईगंज अयोध्या। नगर पंचायत बोर्ड द्वारा मिठाई व्यापारियों के ऊपर 5 गुना टैक्स लगाने मतलब ₹300 लगने वाला टैक्स अप ₹1500 प्रति वर्ष लगाए जा रहे हैं। इस संदर्भ में 11 सदस्यों की प्रतिनिधि मंडल व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष संजय पराग के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी से एक मुलाकात की गई। इस दौरान मिठाई विक्रेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया जिसमें अर्थशास्थी अधिकारी ने कहा कि आने वाले 5 तारीख को बोर्ड की बैठक में हम आपकी बात रखेंगे जो फैसला बोर्ड करेगा उसे आप सबको अवगत कराएंगे। अधिशासी अधिकारी के अनुसार मिठाई दुकानों से मात्र एक दिन का लगभग ₹3 एक दिन के साफ सफाई के नाम पर लिया जा रहा है। अगर इससे भी आपत्ति है तो हम इसको बोर्ड बैठक में रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ ट्रांसपोर्ट वाहन मालिक बता रहे हैं कि अब हम लोगों से ₹100 प्रतिदिनता बजरी के रूप में लिया जा रहा है। जो कि यह सरासर ट्रांसपोर्टों के साथ अन्याय है। या पैसा नगर पंचायत में नहीं जा रही आप पैसा ठेकेदार ले रहा है। ट्रांसपोर्ट मलिक के अनुसार ठेकेदार कहता है अगर पैसा नहीं दोगे तो गाड़ी नहीं चल नहीं पाएगी। इससे पहले कोई चार्ज नहीं लगता था। ट्रांसपोर्टों के अनुसार बताया जा रहा है कि हम लोग केवल व्यापारियों का माल ढोने का काम करते हैं। लेकिन उन लोगों को प्रतिदिन ₹100 एक गाड़ी से वसूली जा रही है ऐसा नहीं होना चाहिए वह भी हमारे नगर पंचायत के निवासी हैं जो टैक्सी गाड़ी है उसी से ही पैसा वसूलना चाहिए जो शेड्यूल है। अगर कुछ चार्ज ट्रांसपोर्टर गाड़ियों से लेना हो तो यह नगर पंचायत तो नगर पंचायत के खाते में जाना चाहिए। इस बात पर अधिशासी अधिकारी से जब बात किया तो उन्हें पता नहीं था टैक्सी स्टैंड ठेकेदार ट्रांसपोर्टर गाड़ियों से वसूली करते हैं। या वसूली चार-पांच महीने से कर रहे हैं। मालिक इसका विरोध कर रहा है। यही स्थिति रही तो हम लोग अपना गाड़ी बंद कर देंगे। जब उनकी गाड़ी बंद हो जाएगी तो व्यापारियों का माल धोने का जहां ₹2 देना पड़ा है वहां हमें ₹10 देना पड़ेगा। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी टैक्सी स्टैंड ठेकेदार इस वसूली को तत्काल प्रभाव से बंद करें।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text