Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

आया सावन झूम व तीज महोत्सव में झूमती ठुमकती दिखी भूमिहार समाज की महिलाएं

अतुल्य भारत चेतना
अफसर हुसैन

वाराणसी। महिला भूमिहार समाज का आया सावन झूम व तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन कैट स्थित सूर्या होटल मे किया गया। इस कार्यक्रम में महिलाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना” वक्रतुण्ड महाकाय, सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघनम कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा ” गीत से किया गया।दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा राय भारतीय प्रशासनिक अधिकारी),डॉक्टर इंदु सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मंजू सिंह,डॉक्टर सरोज पांडे,प्रोफेसर ऊषा किरन राय ,राज किरन राय द्वारा किया गया मुख्य अतिथि का स्वागत महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा. राजलक्ष्मी राय एवं पूनम सिंह द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि का स्वागत डॉक्टर सीमा,पूनम सिंह किड्स बेली स्कूल ,सुमन सिंह,अनिता राय,पूजा राय , सोनिया राय,किरन सिंह ,प्राची राय ने किया आया सावन झूम व तीज महोत्सव मे सभी उपस्थित महिलाएं हरे रंग के परिधान में उपस्थित थी इसमें उपस्थित महिलाओं ने एक से एक बढ़कर लोक नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया। साथ ही सावन व तीज के गीतों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया बिमला राय की कजरी “अब की सावन मे हो सजनवा बोल़ घर कहिया अइवा न ” व इसके बाद सुमन राय व प्रतिमा सिंह की कजरी ” सावन मस्त महिना पिया नौकरिया छोड घर आव ” के गीत पर उपस्थित सभी महिलाओ ने झूम कर झूमा इन्होने गीत के माध्यम से अपने पिया को अपने मन की बात बताने का प्रयास किया । सावन और तीज के गीत पर उपस्थित सभी महिलाओ ने खूब आंनद उठाया । कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विजेता को पुरस्कार दिया गया।वैली स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चे योग के विभिन्न आसनों और प्राणायाम बताये यहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच सावन व्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगित मे । ।।। विजयी हुई । इनको मुख्य अतिथि डॉक्टर इन्दू सिंह ने विनर नीलू सिंह , रनरअप अमृता राय को क्राउन व सैशे पहनाकर आकर्षण पुरस्कार दिया गया समारोह को सफल बनाने के लिए सुमन सिंह,डॉक्टर सीमा,अनिता,पूजा
पूनम, सोनिया , नीलिमा, किरन , सौम्या , मंजुला,अंजली , मधुलिका , वंदना , पूनम , प्रियंका , सरिता बबिता , अर्पिता , सोनी , पूनम, रीना , मंजूला , पायल,वंदना आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सीमा राय ने कहा कि ‘ भारतीय संस्कृति से जुडे सावन व तीज के कार्यक्रम से उर्जा का संचार होता है हमें दूसरो की संस्कृति का अन्धानुकरण करने की बजाय अपनी संस्कृति के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए “। महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डा राजलक्ष्मी राय ने आये हुए सभी महिलाओ से शपथ लिया कि प्रकृति का संतुलन बनाये रखने के लिए सभी वृक्षारोपण करेंगे और अपने परिचितों को भी वृक्षारोपण करायेंगे।कार्यक्रम का संचालन अनिता राय डॉक्टर सीमा सिंह ने किया इस अवसर पर सीमा राय,अमीता राय ,रीमा राय ममता , वंदना ,संध्या , डा अनुराधा डा अनिता , तूलिका ,अंजू , स्वर्णा प्रतिभा आदि के अलावा लगभग 200 से ऊपर महिलाएं शामिल थी।आये हुए अतिथियों का आभार महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉक्टर राजलक्ष्मी राय ने दिया।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text