
इसे भी पढ़ें (Read Also): जिलाधिकारी ने केजीबीवी तेजवापुर का किया औचक निरीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
रईस
रुपईडीहा बहराइच। नगर पंचायत रुपईडीहा के आदर्श नगर वार्ड में जमालुद्दीन के घर मे विषैला करैत सांप को मध्यरात्रि में वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है सूचना पाते ही वन विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए स्पाट पर पहुँचकर विषैला करैत सांप को कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया सांप घर के एक कोने में छुपा हुआ था। जिससे पकड़ने में मुश्किल हो रह थी। उसे किसी तरह बाहर निकाला गया। वन क्षेत्राधिकारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि ये सांप अक्सर जंगलों में पाए जाते हैं। लेकिन बारिश के कारण यह निकलकर घर की तरफ चला आया होगा यह काफी पुराना और विषैला है। टीम इसे रेस्क्यू कर अपने साथ जंगल में छोड़ने के लिए लेकर चली गयी।

