Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नगर की सुरक्षा के लिए एक बार फिर सही हो रहे हैं सीसीटीवी कैमरे

अतुल्य भारत चेतना
संवाददाता

गोसाईगंज/अयोध्या। गोसाईगंज नगर में विधायक निधि से लगाया गया सीसीटीवी कैमरा 2 सालों से खराब चल रहा था। जिस कारण नगर की सुरक्षा व्यवस्था पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा था। सीसीटीवी कैमरे को ठीक करने को लेकर गोसाईगंज थाना प्रभारी परशुराम ओझा के अथक प्रयास से पूर्व विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी इसे गोसाईगंज नगर पंचायत के सूपुर्द कर दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल जी को पूर्व विधायक खब्बू तिवारी का लिखित लेटर मिलने के बाद के तीन स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों ठीक कराया जा रहा है। ठीक होने के बाद इन सीसीटीवी कैमरों से पूरे नगर पंचायत में 24 घंटे मॉनिटरिंग होती रहेगी। अपराधी और शरारती तत्वों पर भी इन कैमरों से नजर रखी जाएगी। जिससे अपराधिक गतिविधियों को जांच करने में मदद मिलेगी। त्रिनेत्र के सहयोग से जनता की सुरक्षा व अपराधों के रोकथाम व अपराधों को पकडऩे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक सकारात्मक पहल एक बार फिर से शुरू हो जाएगी। इसके लिए पूर्व विधायक इंद्र प्रताप खब्बू तिवारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष विजय लक्ष्मी जायसवाल एवं अधिशाषी अधिकारी इंद्रभान जी को नगर की जनता की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text