Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

44 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अतुल्य भारत चेतना
रईस


रूपईडीहा बहराइच।भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रूपईडीहा मादक पदार्थ तस्करों का अड्डा बन गया है। आए दिन इस सीमा पर मादक पदार्थ तस्कर पकड़े जा रहे है जिससे ये प्रतीत होता है की इस सीमा से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है।जबकि सीमा पर लगे सुरक्षा कर्मी भी मुस्तैदी से इनको पकड़ने के लिए प्रयासरत रहते है इसी क्रम में रूपईडीहा पुलिस व एस एस बी की सैयुक्त टीम ने रुपाईडीह से 44 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल को है।थाना प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रूपईडीहा पुलिस और एस एस बी की सैयूक्त गस्ती के दौरान
भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 651/11 के पास एक अभियुक्त फिरोज शाह उम्र करीब 27 वर्ष पुत्र मेंहदी हसन निवासी नौरंग मड़ई दा0 सिलेटनगंज थाना नानपारा जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से तलाशी के दौरान 44 ग्राम नाजायज स्मैक बरामद हुआ ।बरामद स्मैक की कीमत लगभग 21 लाख रुपए आंकी गई है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत अभियुक्त फिरोज शाह उपरोक्त को पेशी हेतु माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में रूपईडीहा पुलिस के चौकी इंचार्ज चिकनिया उ0नि0 यतीन्द्र सिंह व चौकी इंचार्ज बाबागंज उ0नि0 रामगोविन्द वर्मा हमराह पुलिस बल व SSB बल शामिल थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text