Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

करंट लगने से लाइनमैन की मौत : धरने पर बैठे ग्रामीण, मुआवजे और सरकारी नौकरी की मांग, हादसे से 30 मिनट पहले पिता से की थी बात

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। कस्बे स्थित किशनपुरा नदी के पास बिजली लाइन को ठीक करते समय शुक्रवार कि बिती रात में संविदाकर्मी लाइनमैन को करंट लग गया। हादसे में लाइनमैन की मौत हो गई। घटना के बाद शव को पावटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया है। फिलहाल परिजनों से समझाइश की जा रही है। प्रागपुरा थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि भैंसलाना निवासी राजेश सिंह (35) किशनपुरा धुलकोट ग्रिड स्टेशन से शट डाउन लेकर 11 हजार केवी लाइन की मरम्मत कार्य कर रहा था। इस दौरान किसी ने ग्रिड से बिजली लाइन चालू कर दी। जिससे लाइनमैन राजेश सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की और धरने पर बैठ गए। जहां देर रात पूर्व विधायक इंद्राज गुर्जर, डीएसपी रोहित सांखला समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश की। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। शव को पावटा मोर्चरी में रखवाया गया है। जहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंचे और पावटा सीएचसी में धरने पर बैठ गए। मौके पर एसडीएम कपिल उपाध्याय, तहसीलदार प्रवीण कुमार सैनी, थानाधिकारी राजेश मीणा पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की। मृतक के पिता सवाई सिंह ने बताया कि हादसे से 30 मिनट पहले राजेश से बात हुई थी। राजेश को भैंस के लिए दवाई लाने को कहा था। राजेश ने बताया कि वह 15 – 20 मिनट में काम खत्म करके दवाई लेकर घर पहुंच रहा है। मृतक राजेश सिंह के एक छोटा भाई है। घर में वही एकमात्र कमाई करने वाला था। छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है। राजेश की शादी 2013 में हुई थीं। उसके चार वर्ष का एक बेटा है।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text