Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है: राजेन्द्र धीवर

जेडीसी कॉन्वेंट स्कूल में खेल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
प्रमोद रजक

मचखंडा/सीपत। सीपत के समीपस्थ ग्राम मच खंडा में जेडीसी कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र धीवर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस सीपत, अध्यक्षता संस्थापक श्री अक्कू भाई जी वीरेंद्र यादव प्रसार प्रबंधक एबीसी न्यूज नेटवर्क अतुल्य भारत चेतना छत्तीसगढ़, प्रामिल दास जनपद सदस्य मस्तूरी, सुनील निर्मल कर, संचालक सुनील कोचिंग संस्थान सीपत , बेद प्रसाद टेंग वर जी के गरिमयाई उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राजेंद्र धीवर जी ने कहा कि खेल व्यायाम हमारे जीवन का अभिन्न अंग है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है हमारे शरीर को स्फूर्ति और ऊर्जा प्रदान करने के लिए हमे खेल व्यायाम करना चाहिए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतुल्य भारत चेतना के प्रसार प्रबंधक वीरेंद्र यादव जी ने कहा कि इस प्रतियोगता में विजई होने वाले टीम को मैं बहुत बहुत बधाई देता हूं साथ ही प्यारे छात्रों यह जिंदगी बड़ी सिद्दत से आप लोगो को मिला है आपके माता पिता को आपसे बहुत उम्मीद है आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत करते रहें ।

इस प्रतियोगिता में आज एक टीम विजेता बना है जो उपिवजेता टीम है दो माह बाद आपका परीक्षा होने वाला है आप उसे टॉप कर विजेता बनिए मेरे प्यारे छात्रों आपके मुख्य परीक्षा में मात्र दो माह शेष बचा है आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करे आपको सफलता जरूर मिलेगी।

कार्यक्रम में प्राचार्य प्रमोद रजक ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर शाला के विभिन्न गतिविधियों से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शनि टेंगवर, राजेश यादव, विनोद श्याम ने किया

इस अवसर पर शाला परिवार के शिक्षक गण सर्व श्री हेमलाल जगत, नरेंद्र उइक,खेमचंद पाटन वार, विमल टेंग वर, परमेश्वर सूर्यवंशी, चांदनी सूर्यवंशी सहित छात्र छात्राएं हजारों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text