जनपद सदस्य नेहा भारती लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर कर रहीं हैं जनसेवा
अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
बिल्हा/बिलासपुर। बिल्हा के समीपस्थ ग्राम पंचायत गुमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ इस दौरान छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भू प्रस्तुत किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती नेहा भारती जनपद सदस्य बिल्हा, अध्यक्षता श्रीमति संगीता गेंदले एवं समस्त पंचगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): सुरक्षित प्रसव को प्रोत्साहित करते हुए सुभारती मातृत्व योजना का शुभारम्भ
श्रीमती नेहा भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि जन प्रतिनिधि किसी पार्टी विशेष नहीं ,बल्कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सभी विभागों से जितनी भी योजनाएं होती हैं ,वो प्रत्येक हितग्राही तक पहुंच पाए । इसपर हमें काम करना हैं।

हम जनता के सेवक हैं।चाहे पेंशन,आवास, स्वास्थ्य योजना, राजस्व की योजनाएं,महिला बाल विकास की योजनाएं, शिक्षा विभाग की योजना, कृषि योजना एवं उज्जवला योजना जैसे सभी महत्पूर्ण योजना हमे जन जन तक पहुंचाना है ।सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ,जिन्होंने अपने विभाग से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी दी।

ग्राम पंचायत गुमा की सरपंच श्रीमती संगीता गेंदले ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंतिम छोर तक विकास पहुंचना है।

आज सभी ग्राम पंचायत में महिला समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा रहा है सभी जनता को इसका लाभ मिले इसलिए यह संकल्प यात्रा को देशव्यापी महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र गेंदलेे , उपसरपंच सत्यवती , पंच गण, श्रीमती लच्छन , श्रमती मोहन मती, श्रीमती इंद्रोतीन ,श्रीमती सोनती
श्रीमती रेवती, श्री कृष्णानंद , श्रीरामायन , श्री गौकरण, सचिव श्री बलराम सेन सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


