Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मोहर्रम ताजिया निकलने के दौरान प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर रही नजर

अतुल्य भारत चेतना
अंश सिंह बुंदेला

झाँसी।मोहर्रम ताजिया निकलने के दौरान प्रशासन पूरी तरह 16 जुलाई मंगलवार को गुरसरांय नगर में डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी,तहसीलदार मदन मोहन गुप्ता,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी गुरसरांय सहित महिला,पुरुष बल के साथ-साथ नगर पालिका पूरी मुस्तैदी के साथ प्राचीन बस स्टैंड गुरसरांय मोहल्ला तकिया,पटकान मातवाना,परकोटा,मुख्य बाजार से लेकर करबला सहित चप्पे चप्पे पर ड्यूटी करते नजर आया। प्रशासन का फोकस ताजियों की ऊंचाई से कही विधुत लाइन से किसी प्रकार का खतरा टालने से लेकर व्यवस्थित तरीके से आवागमन आदि आदि बिंदुओं पर रहा। बताते चले आज बड़ी संख्या में गुरसरांय व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग जिसमें बूढ़े, जवान,बच्चे सम्मिलित हुए और लोग गर्मजोशी के साथ ढोल बजाते हुए मोहर्रम ताजियों में साथ-साथ चल रहे थे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text