Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

विराटनगर में 45 करोड़ की लागत से बनेगी 30 किलोमीटर लंबी एमडीआर सड़क, जैन नसियां मंदिर का कराएंगे विकास

अतुल्य भारत चेतना
राजेश कुमार हाडिया

पावटा। राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान पूरक बजट में विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ की अनुशंषा से विराटनगर विधानसभा क्षेत्र को पूरक बजट में 45 करोड़ की एमडीआर सड़क व पर्यटन स्थल को बढ़ावा देने के लिए जैन नसियां मंदिर के विकास का तोहफा मिला है। विराटनगर में स्वीकृत हुई 45 करोड़ की एमडीआर सड़क से 12 गांवों की करीब एक लाख आबादी को फायदा मिलेगा। मंगलवार को पूरक बजट सत्र में राजनोता से बिलवाड़ी को जोड़ने वाली एमडीआर सड़क के लिए 45 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है। यह सड़क एमडीआर-228 पर स्थित राजनौता संतोषी माता मंदिर से शुरू होकर बीलवाड़ी एनएच-248A तक पहुंचेगी। सड़क प्रेमनगर, सितोपसिंहपुरा, कैमरिया, टोरडा ब्राह्मण, रघुनाथपुरा, तालुकाबास, खरबूजी, सुरजपुरा, लुहाकना खुर्द, लुहाकना कलां होते हुए बिलवाड़ी तक बनेगी। समाजसेवी राकेश कुमार सनवाल, ओमप्रकाश मीना, उम्मेद बड़सरा, नागर योगी ने सड़क स्वीकृति को विराटनगर में विकास का ऐतिहासिक कदम बताया है जैन नसिया मंदिर के विकास कार्य की घोषणा से पर्यटन प्रेमियों में खुशी : पूरक बजट में पर्यटन की दिशा में कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने कस्बे के जैन नसिया मंदिर के विकास कार्य करने की घोषणा की है। इससे पर्यटन प्रेमियों में खुशी का माहौल है। यहां के लोग हमेशा से रोजगार बढ़ाने की दृष्टि से विराटनगर को पर्यटन केंद्र का दर्जा दिलाने व मुगलकालीन, बौद्ध कालीन, महाभारत कालीन इतिहास के विकास की मांग करते आ रहे हैं समानता से विकास करायेंगे : विराटनगर के विकास के लिए संकल्पित हूँ। हर वर्ग का समानता से विकास करवाया जाएगा। इलाके को शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से मजबूत किया जाएगा। यह सड़क विराटनगर के विकास का आधार तय करेगी। – कुलदीप धनकड़, विधायक, विराटनगर।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text