Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

डायरिया पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंची विधायक चातुरी नंद डॉक्टरों को दिए उचित इलाज के निर्देश

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव
सीएचसी में बीएमओ की अनुपस्थिति पर व्यक्त की नाराजगी
सीएचएमओ से दूरभाष पर चर्चा कर दिए स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

सरायपाली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में भर्ती जलपुर और बिजातीपुर के डायरिया पीड़ित मरीजों को देखने क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद अस्पताल पहुंची। उन्होंने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए और मरीजों से उनका हालचाल जाना। साथ ही अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को फल वितरित किए इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए विधायक चातुरी नंद ने बताया कि ग्राम जलपुर और बिजातीपुर में डायरिया फैलने की जानकारी मुझे ग्रामीणों से दूरभाष के माध्यम से मिली थी जिस पर मैंने सीएचएमओ को गांव में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में आज सीएचसी में भर्ती किए हुए मरीजों को देखने पहुंची थी। विधायक नंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही स्वच्छ पेयजल हेतु पीएचई विभाग के अधिकारियों को उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए है। इस दौरान शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भरत मेश्राम, पार्षद सुरेश भोई, प्रशांत पटेल, एनएसयूआई के प्रदेश सह संयोजक जयंत यादव समेत डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहे। बीएमओ की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी विधायक चातुरी नंद ने समय पर उपस्थित नहीं होने पर बीएमओ के प्रति नाराजगी जताते हुए सभी डॉक्टर्स और स्टॉफ को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

जलपुर पहुंचकर कैंप का लिया जायजा और मरीजों से की भेंट
विधायक चातुरी नंद अस्पताल से सीधे जलपुर पहुंची और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए कैंप का जायजा लिया। इसके साथ ही विधायक नंद ने अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे मरीजों से बातचीत कर उनके तबियत की जानकारी ली।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text