
इसे भी पढ़ें (Read Also): Bahraich news; रुपईडीहा में त्यौहारों को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च


अतुल्य भारत चेतना
सुशांत चारुल
बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव की मतगणना 13 जुलाई को सुबह 8.00 बजे से पीजी कॉलेज गोपेश्वर में होगी। मतगणना के लिए तैनात कार्मिकों को शुक्रवार को दूसरा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि मतगणना चुनाव का महत्वपूर्ण चरण है। उन्होंने मतगणना कार्मिकों को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से अनुपालन करते हुए मतगणना कार्यो को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबल लगेंगी। जबकि पोस्टल बैलेट के लिए 07 टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना से पूर्व सुबह 5 बजे कार्मिकों का तीसरा रेंडमाइजेशन करके टेबल आवंटित की जाएंगी।
