Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

रथ यात्रा के मौके पर विधायक चातुरी नंद ने कई कार्यों का किया भूमिपूजन

अतुल्य भारत चेतना
वीरेंद्र यादव

ग्राम चनाट में भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर और सीसी रोड तथा केंदूढार में रंगमंच निर्माण का किया भूमिपूजन

सरायपाली। क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद ने रथ यात्रा के अवसर पर कई कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम चनाट में भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह विधायक नंद ने ग्राम केंदूढार में विंध्यवासिनी मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि रथयात्रा के पावन अवसर पर भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए मैं सतत प्रयासरत हूं। इसी कड़ी में ग्राम चनाट में सीसी रोड निर्माण और ग्राम केंदू ढार में लंबे समय से किए जा रहे रंगमंच निर्माण का भूमिपूजन कर किया आम जनता के हित में हमारी पार्टी हमेशा लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही जिसका लाभ लोगों को मिलता भी है। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश पटेल, ग्राम चनाट की सरपंच हेमकुंवर पटेल,उप सरपंच चूड़ामणि साहू, दुधनाथ साहू, मूकितराम बरीहा यादराम बरीहा, सालीकराम बरीहा, मोतीराम बरीहा, बंसत बरीहा,टीकाराम पटेल, भारत पटेल, मोहन पटेल, जय कुमार पटेल, उदल पटेल, लव पटेल, अजय पटेल, कुंजन पटेल देवेश पुरषोत्तम पटेल, कमलदेव पटेल, संतलाल पटेल, नरेन्द्र पटेल डोलामड़ी,जयबन, मनीष, भागीरथी, प्रकाश समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text