Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पूछताछ हेतु लाया गया थाने

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत (चारुल )

देहरादून।अभियान के दौरान कोई वैध दस्तावेज न दिखा पाने वाले 212 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर की गई पूछताछ, 41 व्यक्तियों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान सत्यापन के दौरान अलग अलग मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटी भी चढ़े दून पुलिस के हत्थे एसएसपी देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा समस्त थाना प्रभारियों के अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने के दिये गये है निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार आज दिनांक 07/07/2024 की प्रातः से जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पीएसी बल के साथ जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों / किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान पुलिस द्वारा पीएसी के साथ अलग- अलग टीमों का गठन करते हुए जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों व अन्य के सत्यापन किये गये।सत्यापन अभियान के दौरान पटेलनगर पुलिस द्वारा NI Act के मामलों में फरार चल रहे 02 वारेंटियो 1- राकेश कुमार गुप्ता पुत्र गंगा सागर गुप्ता निवासी देवऋषि एन्कलेव पटेलनगर देहरादून उम्र 40 वर्ष, 2- दीपक गुप्ता पुत्र स्व0 श्री गंगा सागर गुप्ता निवासी देवश्रषि एन्कलेव देहराखास थाना पटेलनगर द्हरादून उम्र 44 वर्ष को गिरफ्तार किया गया !

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text