अतुल्य भारत चेतना
अनिल कुमार खटीक
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में AC से पानी टपकने की शिकायत करने वाले साइबर सेल प्रभारी जय शंकर सिंह नें फोन पर बातचीत के दौरान AC मैकेनिक के साथ जमकर गाली गलौज की, जिसका ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिले के दो दर्जन से अधिक AC मैकेनिक ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कार्रवाई न होने तक अधिकारियों का कार्य न करने की चेतावनी दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के रहुनिया धर्मशाला निवासी सलमान AC मैकेनिक ने साइबर सेल प्रभारी जयशंकर सिंह के आवास में AC लगाया था। AC लगने के बाद साइबर सेल प्रभारी द्वारा AC को सही करने के लिए लगातार शिकायत की गयी। जिसे सही करने के लिये मैकेनिक कई बार उनके घर भी गया।

गुरुवार को साइबर सेल प्रभारी नें फिर से फोन कर AC से पानी टपकने की शिकायत की। जिस पर मैकेनिक ने कम्पनी के नंबर पर फोन करने के लिये कहा। तो साइबर सेल प्रभारी अक्रोशित होकर फोन पर ही AC मैकेनिक को गाली गलौज करना शुरू कर दिया। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिला मुख्यालय के दो दर्जन से अधिक AC मैकेनिकों ने पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा को ज्ञापन सौंपकर साइबर सेल प्रभारी के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। तथा मांग पूरी न होने तक अधिकारियों से कार्य न करने की चेतावनी दी है।
subscribe our YouTube channel

