अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
बहराइच। वन महोत्सव के अवसर पर कैसरगंज वन क्षेत्र के तप्पेसिपाह बावन बाबा कुटिया पर पेड लगाया गया। मुख्य अतिथि के रुप में जरवल ब्लाक प्रमुख विपेन्द्र सिंह मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें (Read Also): डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जनपद स्तरीय सिल्ट सफाई समिति की बैठक
कैसरगंज वन क्षेत्र के तप्पेसिपाह बावन बाबा कुटिया पर वन महोत्सव के उपलक्ष्य पर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विपेन्द्र सिंह ने पीपल आंवला,अमरुद और पारिजात का पौध रोपित किया। उपस्थित लोगों को आंवला और अमरूद के पौधों का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि हम सभी को अपने घरों और खेत खलिहानों में पौध रोपण करना चाहिए। इससे वातावरण शुद्ध रहता है और प्राकृतिक संतुलन भी बना रहता है। इस अवसर परशीतला प्रसाद यादव,अहमद हसन अरुण कुमार सिंह, ग्राम प्रधान उमेश गुप्ता, पिन्टू वर्मा समेत उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel


