अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। मुस्लिम जोगी समाज के एक होनहार वरिष्ठ समाज सेवी व सनराइज जनसेवा संस्था के अध्यक्ष जनाब हारून मलिक जी से मुलाकत हुई। और उन्होने बताया कि हमारी टीम लगातार 10 वर्षो से समाज सेवा का काम कर रहीं है। और हमने बहुत सी योजना चलाकर समाज के विभिन्न लोगो को लाभ पहुंचाया है।
जैसे समय-समय पर मेडिकल कैम्प लगाकर गरीबो का निशुल्क इलाज व निशुल्क दवाइयां वितरण।
विकलांगो के सर्टिफिकेट व उन्हें ट्राई साइकिल, आर्टिफिशियल अंग उपलब्ध कराना जैसे हाथ व पैर आदि
गरीब व असहाय लड़कियों की शादी की व्यवस्था करना।
आंखों की सभी प्रकार की जांच व ऑपरेशन का निशुल्क कैम्प का आयोजन कराना।
और भी अन्य समाज सेवा करना जैसे सर्दी में कम्बल वितरण, भूखों को भोजन, जागरूकता मिशन आदि।

इसे भी पढ़ें (Read Also): NSD क्यों खास है? नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कैसे लें दाखिला?
हारून मलिक जी ने अन्य भी बहुत सी जानकारियां दी। जिनसे मैं काफ़ी प्रभावित हुआ हूं। और उनके अन्दर समाज सेवा का जज़्बा माशा अल्लाह काबिले तारीफ़ है।
और मैं उनकी तारीफ में जितने भी शब्द लिखूं कम है।
अन्त में ये ही कहूंगा कि
हारून मलिक जी हमे आप पर गर्व है। आप हमेशा ऐसे ही समाज सेवा करते रहो। अल्लाह आपको इसका अजर व सवाब देगा।
subscribe our YouTube channel


