Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बस एजेंट द्वारा धोखाधड़ी कर टिकट काटा जाता है

किसी दूसरे ट्रेवल्स एजेंसी, दूसरे बस में बैठा दिया जाता है

अतुल्य भारत चेतना
हेमा नामदेव

कोरबा/कटघोरा। रायपुर नया बस स्टैंड में बस एजेंट द्वारा यात्रियों से छल कपट कर टिकट बुकिंग किया गया है । फिर किसी भी बस बैठाकर रफूचक्कर हो जाते है। इसी प्रकार
26 तारीख की सायं 4:00 बजे शिवशंकर एवम उनके सुपुत्र सत्यम नया बस स्टैंड रायपुर में बस एजेंट से दो टिकट रायपुर से कटघोरा के लिए ₹1100 में लिया । कुछ देर बाद पॉपुलर बस ( रायपुर से अंबिकापुर जाने वाली बस )में दोनो को बैठा दिया गया। टिकट में डॉल्फिन ट्रेवल्स लिखा है । टिकट काउंटर में सितारा ट्रेवल्स लिखा था, परंतु पॉपुलर बस में बैठा दिया गया, रायपुर शहर से निकलते ही चेकर टिकट चेक करने के लिए आया वैसे ही तुरंत यात्रियों से अभद्रतता व्यवहार करने लगा। और बोला टिकट को मोबाइल में फोटो लीजिए और टिकट दीजिए इतने में यात्री भड़के।

चेकर बोला की टिकट कहा कटवाए,कौन बैठा था,कितने समय कटवाए नही चलेगा । यह रोज रोज का झंझट है।
कुछ देर तक यात्रियों से बहस चलती रही। कटघोरा,अंबिकापुर, गड़वा जाने वाले ग्रामीण पसींजर भी बैठे रहे। सभी यात्रियों के शोर शराबा सुनकर बस चेकर चुप हो गया। इस प्रकार का गुमराह बस एजेंटों को नही करनी चाहिए। यह शिकायत कुछ बस के एजेंटों कि मिल रही है। सभी बस एजेंट बदनाम हो रहे है।
इसीलिए टिकट काटते समय ऊपर मो न लिखे को मिटा दिया गया ताकि कोई यात्री शिकायत न कर सके । काउंटर में एक मोटी मेडम ने कहा भी किस बस में दो यात्रियों को बैठाना है । उनके सर बोले बैठा दो ,पापुलर बस में देखेंगे। फिर एक दुबला पतला युवक पापुलर बस में बैठकर चले गए। उस समय भी बस चालक,खलासी सभी उपस्थित रहे। टिकट 4 बजे काटकर दिए बस 5.30 बजे साय अंबिकापुर मार्ग की ओर रवाना हुए। रायपुर में दर्जनों ट्रेवल्स एजेंसी जिसमे 700 से अधिक लक्जरी बसे चल रही है। इस प्रकार कूट रचित तरीके से टिकट काटकर देना यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस प्रकार की धोखधड़ी में तुरंत रोक लगनी चाहिए। यात्रियों ने कहा की उक्त धोखाधड़ी की शिकायत माननीय जिला कलेक्टर महोदय रायपुर एवम मा मुख्यमंत्री से किया जायेगा।

subscribe our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text