Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

लायंस क्लब मोगा गोल्ड की विशेष बैठक संपन्..

टक्कर ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज सेवा का जज्बा रखने वाले व्यक्तियों को क्लब में किया जाएगा शामिलआइए देखते हैं एबीसी न्यूज नेटवर्क अतुल्य भारत चेतना के लिए मोगा/पंजाब से कुलभूषण गोयल जी की ये खास रिपोर्ट लायंस क्लब मोगा गोल्ड की विशेष मीटिंग प्रधान जितेंद्र टक्कर की अध्यक्षता में होटल फोर जी में आयोजित हुई। मीटिंग के दौरान क्लब द्वारा वर्ष 2023 में किए गए समाजसेवी कार्यों का लेखा-जोखा किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने बीत रहे साल में क्लब द्वारा किए गए कार्यों संबंधी विचार विमर्श करते हुए आने वाले साल 2024 में क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवी कार्यों को और गति देने के लिए सुझाव लिए।

प्रधान जितेंद्र टक्कर ने बताया कि आने वाले दिनों में संस्था के कार्यों को और भी बेहतर तरीके से करने हेतु समाज सेवा का जज्बा रखने वाले व्यक्तियों को क्लब में शामिल करने का अभियान भी शुरू किया जाएगा। महासचिव सनी मनचंदा तथा कोषाध्यक्ष रमन गांधी ने बताया कि क्लब के द्वारा शहर निवासियों के सहयोग से शीघ्र ही निशुल्क मैडिकल कैंप भी लगाया जाएगा जिसमें लोगों को निशुल्क मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इस अवसर पर जितेंद्र टक्कर, सन्नी मनचंदा, रमन गांधी, परमिंदर सेंभी, संदीप पलता, संजीव नरूला, सुमित पूजाना, करण सिंह, जतिंदर जस्सा, कमल बहल, मनजीत सिंह, कुलभूषण गोयल सहित अन्य कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Responsive Ad Your Ad Alt Text