अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। यूनाइटेड वेलफेयर फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की बैठक में देश भर में फार्मासिस्ट संवर्ग में हो रही समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें एक अहम मुद्दा यह रहा कि पिछले कुछ माह में ही दर्जनों फार्मासिस्ट साथियों का आकस्मिक निर्धन हो गया, जिसमे फार्मासिस्ट साथियों के परिवार को संगठन की तरफ से संवेदना के रूप में केवल एक पदाधिकारी को ही संगठन स्वयं के द्वारा आंशिक लाभ पहुंचा पाया था शेष फार्मासिस्ट को मदद नहीं पहुंचा पाया इसलिए मृतक फार्मासिस्ट परिवार को भी कुछ आर्थिक लाभ परिवार को मिल सके।

इसे भी पढ़ें (Read Also): Vidisha news; ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्योंदा पुलिस ने अपहृत बालिका को किया दस्तयाब
जिसके लिए LIC की तरफ से संगठन के द्वारा बीमा प्रदान किया जाए इस पर चर्चा हुई जिसके फलस्वरूप संगठन के सभी मंडल व जिलाध्यक्षो से भी वर्चुअल मीटिंग करके सभी साथियों से सहमति ली गयी जिसमें सभी साथी की सहमति रही जिसके फलस्वरूप दिनांक 15 जून 2024 से ही संगठन से जुड़ने वाले नये सदस्यों एवं नवीनीकृत सदस्यों को 1 लाख का बीमा संगठन के माध्यम से भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका लाभ फार्मासिस्ट परिवार को मिलेगा। जो भी साथी 15 जून 2024 से सदस्यता या नवीनीकरण करेगा उसका इंश्योरेंस ऑटो अप्लाई हो जाएगा। यह जानकारी जिलाध्यक्ष आईटी अस्मित रस्तोगी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताई।
subscribe our YouTube channel

