अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघराघाट में बालू लादने जा रहा ट्रक एचटी लाईन के चपेट में आ गया, जिससे ट्रक चालक की मौत हो गयी वहीं खलासी बाल बाल बच गया। बाराबंकी जिले के राम नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिरौली के नामीपुर गांव निवासी बच्ची सिंह उर्फ बबलू 28 खलासी मंजेश के साथ बालू लेने ट्रक से जा रहे थे। बालू बौंडी थाना क्षेत्र के भौंरी गांव जानी थी। चालक ट्रक लेकर बौंडी थाना क्षेत्र के मंसूरपुरवा चौराहे के पास एचटी लाइन से टच कर गया। जिसके चलते करंट लगने से चालक की मौत हो गई। जबकि खलासी बाल बाल बच गया। बौंडी थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
subscribe our YouTube channel

