Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

अमृतवाणी पाठ एवं संकीर्तन का हुआ भव्य आयोजन

अतुल्य भारत चेतना
कुलभूषण गोयल

मोगा। स्थानीय कोटकपूरा बायपास रोड पर स्थित अयोध्या धाम श्रीराम मंदिर में अमृतवाणी पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर सामूहिक रूप में अमृतवाणी का पाठ करने के उपरांत संगीतमय भजनों के माध्यम से भगवान श्रीराम जी का गुणगान किया गया।

भजन गायिका राजश्री शर्मा तथा अनीता चावला ने लिखन वालेआ तू होके दयाल लिख दे, राम रस बरसेओ री आज मेरे आंगन में इत्यादि भजनो का गायन करते हुए अपनी अपनी हाजिरी लगवाई। अयोध्या धाम मंदिर के संस्थापक राजकुमार अरोड़ा ने बताया कि हर रविवार को शाम 5:30 बजे से लेकर 7:00 तक मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया की अयोध्या धाम मंदिर मोगा में भगत हंसराज जी हॉल का निर्माण किया गया है जिस को शहर निवासी अपने किसी भी सुख-दुख में उपयोग में ला सकते हैं। राजश्री शर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं को हर रविवार को मंदिर में पहुंचकर संकीर्तन कार्यक्रम में भाग लेकर प्रभु गुणगान करते हुए अपने जीवन को सफल बनाने हेतु अपील भी की। कार्यक्रम के समापन पर सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

subscriber our YouTube channel

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text