अतुल्य भारत चेतना
राईस अहमद
बहराइच । मादक पदार्थ की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए औषधि विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को भारत नेपाल सरहदी सीमा क्षेत्र रूपईडीहा के नेशनल हाइवे 927 केवलपुर मोड़ स्थित मेडिकल स्टोर व कोल्डड्रिंक की दुकान पर छापा मारा। छानबीन में कोल्डड्रिंक की दुकान से प्रतिबंधित दवा बरामद की।

औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण ने बताया कि नगर पंचायत रुपईडीहा स्थित केवलपुर मोड पर कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बिना लाइसेंस कोडिन सिरप और एनआरएक्स टैबलेट जांच के दरमियान पाया गया है । ड्रग लाइसेंस इनके पास नहीं है जिसके बाद कार्रवाई की गई है । दुकान से 2 नमूने लिए गए हैं जिन्हें कल न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा । इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार नानपारा सैलेश अवस्थी,औषधि निरीक्षक विनय कृष्ण,आबकारी निरीक्षक विमल कुमार मौजूद रहे।
subscribe our YouTube channel
