Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

एस एस बी 42वी वाहिनी ने भारी मात्रा में अवैध भारतीय रुपया बरामद किया

By News Desk Jun 6, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
राईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। भारत नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा से एस एस बी 42वी वाहिनी के द्वारा भारी मात्रा में अवैध भारतीय रुपया बरामद किया गया है।गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के निर्देशन में भारत नेपाल सीमा के रूपईडीहा में सघन चेकिंग के दौरान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर सीमा चौकी रुपैडिहा से गश्त के दौरान गश्ती दल के द्वारा  आई सी पी रोड खुशली गाँव के नजदीक दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर सवार नेपाल के तरफ आ रहे थे। गश्ती दल के द्वारा मोटर साइकिल सवार व्याक्तिओं को रोका गया तथा पूछ ताछ किया गया।

पूछ-ताछ के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम संजय गुप्ता उम्र 56 वर्ष पिता स्व. जगन्नाथ प्रसाद निवासी नाजिरपुरा गुदरी रोड बहराइच बताया तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग गुप्ता उम्र 28 वर्ष पिता संजय गुप्ता निवासी उपरोक्त बताया।दोना संभावित अभियुक्त के पास एक भरा बैग था जिसके बारे में गश्त दल के द्वारा पूछ ताछ किया गया।चेक करने पर  बैग में 62 लाख 51 हजार रुपये नगद बरामद हुआ पैसे के बारे में पूछ ताछ किया गया व दोनों व्यक्तियों से सम्बंधित  कागजात माँगा गया दोनों व्यक्तियों के द्वारा संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके तथा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया।उक्त बरामद धनराशी  संभवत: अपराध से अर्जित  या अपराध तस्करी में उपयोग होने की प्रबल सम्भावना को देखते हुए 62 लाख 51हजार रुपये नगद व दोनों अभियुक्त तथा एक मोटर साइकिल (UP 40 Ak 0737) को गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना रुपैडिहा जनपद बहराइच  को  सुपुर्द किया गया। ज्ञात हो कि अभी दो हफ्ते पहले भी भारी मात्रा में लगभग 51 लाख रुपया इसी रूपईडीहा सीमा पर बरामद किया गया था।अभी तक सीमा के किसी भी एजेंसियों द्वारा ये नही पता किया जा सका कि इतनी बड़ी रकम सीमा क्षेत्र में क्यों लाया जाता रहा है।कस्बा वासियों में ये चर्चा का विषय बना हुआ है की ये पैसा किसी बड़ी तस्करी का हो सकता है जो नेपाल पहुंचाया जाना था।इन घटनाओं से ये भी इनकार नहीं किया जा सकता की इस सीमा पर कोई बड़ी तस्करी सर अंजाम दिया जा रहा हो।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text