अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
शामली। शामली के बडा बाजार के सैकड़ो व्यापारियों ने शास्त्री स्वीट्स के मनोज मित्तल के नेतृत्व में सुभाष चौक शिव मूर्ति स्थित व्यापार मंडल के प्रांतीय मुख्यालय पर जाकर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग से मिलकर उन्हें नगर पालिका परिषद शामली के द्वारा सौंदर्य करण की आड़ में आने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की इस अवसर पर उपस्थित व्यापारियों ने कहा की नगर पालिका परिषद शामली द्वारा बड़े बाजार के नालियों का पुनर्निर्माण कर सौंदर्य करण करने की योजना बनाई जा रही है।

जिससे हमारे व्यापारियों को जो पहले से ही मंदी की मार झेल रहे हैं। भारी आर्थिक हानि होगी हम सभी व्यापारी नाली से नाली तक के बीच का सभी अतिक्रमण स्वत ही एक सप्ताह के अंदर हटा लेंगे उधर क्योंकि नालियों में किसी भी प्रकार का जल भराव या पानी का ठहराव नहीं है। अतः बड़े बाजार के व्यापारी नाली का निर्माण नहीं चाहते हैं प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने सभी व्यापारियों की बात सुनते हुए कहा कि बड़े बाजार में व्यापारियों द्वारा निरंतर अतिक्रमण किया जाता है। जो नहीं होना चाहिए इससे आम नागरिकों को परेशानी होती है, क्योंकि अतिक्रमण के कारण बड़े बाजार में पैदल चलना भी दूभर हो जाता है

जो हटना चाहिए उन्होंने कहा कि 6 जून को सांय 5:30 के बाद बड़े बाजार के व्यापारियों के साथ बाजार का सर्वे किया जाएगा और व्यापारियों को अपना अतिक्रमण एक सप्ताह के अंदर हटाने की चेतावनी दी जाएगी साथ ही बड़े बाजार के ही व्यापारियों की कमेटी बनाकर अतिक्रमण न करने की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी नाली के पुनर्निर्माण के विषय में सर्वे करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा उन्होंने कहा कि पूरे बड़े बाजार को चार सेक्टर में बाटकर उसकी चार कमेटी बना दी जाएंगी और इन चारों कमेटियों के पदाधिकारी की ही जिम्मेदारी होगी कि भविष्य में कभी अतिक्रमण न हो सर्वे के बाद चारों कमेटियों के पदाधिकारीयोंको साथ लेकर व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारी के साथ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद संगल से मिलकर इस विषय पर अपने सुझाव रखेंगे बड़े बाजार के व्यापारियों में मुख्यतः मनोज मित्तल शास्त्री स्वीट्स, बबलू उपाध्याय, राजेश जैन, अनीश चश्मे वाले, विशूकपड़े वाले ,मांगेराम कपड़े वाले ,अकरम भाई, समीम घड़ी वाले, ठकराल भाई, रामकुमार कंबोज, आदि व्यापारी उपस्थित थे।
Subscribe our YouTube channel
