वृक्षों का रोपण से अधिक महत्वपूर्ण है उनका पोषण – मोहित अग्रवाल
अतुल्य भारत चेतना
दिनेश सिंह तरकर
मथुरा। विश्व पर्यावरण दिवस पर औद्यौगिक क्षेत्र साइट-बी मथुरा में रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपने सभी उद्यमियों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में आईपीएस प्रशिक्षु (रिफाइनरी थाना प्रभारी) ट्विंकल जैन पहुंची। ट्विंकल जैन ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए सभी उद्यमियों को जागरूक किया एवं पेड़-पौधों का महत्व मानव जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है,यह भी समझाया।

यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक सी.के. मौर्या ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिए और उनका पोषण भी करना चाहिए। रिफाइनरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा एचपीसीएल डिपो से आए पंकज झा को अपने सीएसआर फण्ड से साइट-बी में एक पार्क को विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल द्वारा साइट-बी इंडस्ट्रियल एरिया में पर्यावरण संरक्षण की मुहीम से प्रभावित होकर बी.एन. वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा क्षेत्र में पांच हजार पौधों का रोपण एवं पोषण करने का संकल्प लिया गया, जिसके लिए अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने सभी उद्यमियों की ओर से उनका आभार प्रकट किया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित अग्रवाल ने सन्देश दिया कि पौधे रोपण की संख्याबल से बहुत अधिक महत्वपूर्ण पौधों का पोषण करना है, हमें रोपण का नहीं पोषण का लक्ष्य लेकर चलना है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अथितियों ने एक-एक पौधे का रोपण कर सभी से आने वाले मानसून में धूमधाम से वन महोत्सव बनाने का सन्देश दिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के सभी उद्यमीगण उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel
