तेज हवा के साथ हुई बरसात, पेड़ हुआ धरासायी
अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
पयागपुर/बहराइच। छप्पर के नीचे सो रहे बुजुर्ग दम्पति की पेड़ के नीचे दबकर मौत हो गयी। थानाक्षेत्रान्तर्गत काशीजोत के मजरा छोटकी काशीजोत निवासी रामफेरे (85) अपनी पत्नी शिवरानी (82) के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे। मंगलवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बरसात से उनके छप्पर के बगल मंगा सेमर का पेड़ छप्पर पर गिर गया, जिससे बुजुर्ग दम्पति की दबकर मौत हो गयी। पेड़ के गिरने की आवाज को सुनकर मृतक का पुत्र हीरालाल दौड़कर आया तो देखा कि उनके माँ बाप उसके नीचे दबे हैं। जोर जोर से चिल्लाने पर आस पास के लोग आए तब जाकर पेड़ को छप्पर से हटाया गया,तो देखा कि उनके बुजुर्ग माँ बाप की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मतगड़ना कार्य मे व्यस्त होने के कारण कोई राजस्व कर्मी मौके तक नही पहुँच सका है।
subscribe our YouTube channel
