अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद
नानपारा/बहराइच। विकास खण्ड बलहा के ग्राम फुलवरिया निवासी एक बीमार फालिज से पीड़ित महिला को बैंक कर्मियों द्वारा उसके बचत खाते में जमा धनराशि भुक्तान करने से मना करते हुये धक्का देकर बाहर भगा देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता महिला ने घटना के सम्बंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर बैंक कर्मचारियों के विरुद्ध ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी है। वृद्ध पीड़ित महिला शकीना पत्नी वारिस खां ने अपनी शिकायती प्रार्थना पत्र में लिखा है कि वह फालिज जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उसका बचत खाता शहर नानपारा स्थिति आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में संचालित है, उसे स्वास्थ्य लाभ हेतु चिकित्सक के सलाह अनुसार विभिन्न प्रकार की जाँच रिपोर्ट व दवाइयां लेने हेतु पैसों की सख्त आवश्यकता हुयी। चूँकि उसका इलाज काफी दिनों से चल रहा है जिससे उसके सारे गहने तक बिक चुके हैं। उसके परिवार का मुख्य आय खेती किसानी से होता है। इन परिस्थितियों में उसे इलाज हेतु पैसों की आवश्यकता पड़ने पर जब वह आज सुबह अपने पति के साथ सम्बन्धित बैंक को खुद के खाते में जमा धनिराषि निकालने को गयी और विड्रॉल भरकर भुक्तान पटल पर दिया, तो उस पटल पर बैठी महिला कर्मचारी नीलू चौहान ने उसके खुद के खाते में जमा पैसे देने से मना किये जाने पर, जब वह बैंक मैनेजर से अपनी पीड़ा दुःख दर्द सुनायी तो वह भड़क गये और उसे डपटते हुये चिल्लाने लगे और कहने लगे तुम्हारा पति बैंक का कर्जदार है। पैसा नही मिलेगा, तुरन्त बाहर निकल जा, यदि तुरन्त बाहर नही निकली तो, तुझे गार्ड से बोल कर धक्के मार कर बाहर करवाता हूँ। पीड़िता बैंक कर्मियों के इस इस कृत्य से काफी सहमी हुयी दिखी, उसने जिलाधिकारी सहित अध्यक्ष महिला आयोग को शिकायत पत्र भेज कर न्याय हेतु जाँच की माँग की है।
Subscribe our YouTube channel
