अतुल्य भारत चेतना
मेहरबान अली कैरानवी
कैराना। प्रचंड गर्मी के चलते शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद कस्बे के खुरगान रोड चादं मस्जिद के पास सामाजिक संगठन खिदमत-ए-अवाम समिति की ओर से ठंडे मीठे शरबत की छबील लगाई गई।

इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों और मौहल्ले वासियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत वितरित किया गया। भीषण गर्मी में ठंडा शरबत पीकर आने जाने वाले राहगीरों ने राहत की सांस ली और शरबत पिलाने वालों का आभार व्यक्त किया।

वहीं, संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी ने प्रचंड गर्मी के मद्देनजर सभी से आने जाने वाले राहगीरों को शीतल जल एवं शरबत आदि पिलाए जाने की अपील की है।

उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताया है। इस अवसर पर अहसान सैफी, अफसरुन अहमद, नसीम , बिलाल एडवोकेट, सलीम फरीदी, तालिब सिद्दीकी, आमिर फरीदी आदि शामिल रहे।
subscribe our YouTube channel
