अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ० के० के०बी०एम० सुभारती अस्पताल में मूलतः दरभंगा (बिहार) का रहने वाला एक चार वर्षीय लड़का आँख में लकड़ी के टुकड़े चुभ जाने की शिकायत के साथ सेलाकुई से भर्ती हुआ । लड़के के पिता सेलाकुई स्थित एक कम्पनी में काम करते हैं ।

लकड़ी के टुकड़े की वजह से उसे कॉर्नियल परफोरेशन विद ट्रॉमेटिक कैटरेक्ट हो गया था । सुभारती अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० राजेश तिवारी के नेतृत्व में इस लड़के की आँख की सर्जरी हुई। उन्होनें कहा कि ये चार साल का बच्चा अत्यंत गरीब परिवार से है जिसका लगभग निःशुल्क आपरेशन कर आँख में फँसी हुई लकड़ी को निकाल दिया । अब बच्चा पूर्णत: स्वस्थ्य है। उसे छुट्टी भी दे दी गई है।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राहुल शुक्ला ने इस सफल ऑपरेशन के लिए समस्त टीम को बधाई दी। अस्पताल के प्रचार-प्रसार एवं जनसपर्क प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर ने कहा कि सुभारती अस्पताल में किफायती दरों में उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है, सुभारती अस्पताल निरंतर समाज के हित में कार्य कर रहा है।
subscribe our YouTube channel