अतुल्य भारत चेतना
मोहम्मद हनीफ
सेड़वा/बाड़मेर। सेड़वा के सरहदी क्षेत्र नवातला में युवाओं ने ग्रामीणों के सहयोग से 51 परिंडे लगाकर अच्छा संदेश दिया है।

मेडिकल संचालक रोशन खान ने कहा कि भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी की अतिआवश्यता है जिसको लेकर हमने गांव में 51 परिंडे लगाए हैं,

तथा आगे भी परिंडे लगाना जारी रहेगा, पूर्व सरपंच कडा खान, बक्सा खान, हासम खान, रोशन खान, भगवाना राम, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
subscribe our YouTube channel