भाकियु (टिकैत ) संगठन हर गांव में किसानों को जागरूक करने का उठाया जिम्मा
किसानों की एकजुट एवं जागरूकता के लिए हर गांव में लगेगा किसान चौपाल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष तराई गुरवंत सिंह ‘ चीमा ‘ रहे
अतुल्य भारत चेतना
एम०जमील कुरैशी
मिहींपुरवा/बहराइच। रविवार को ग्राम पंचायत गोपिया के रामसहायपुरवा में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) बहराइच के बैनर तले किसान चौपाल का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष तराई गुरवंत सिंह चीमा का भव्य स्वागत हुआ तत्पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुरवंत सिंह ने कहा-किसान की समस्याओं पर केन्द्रीय सरकार ध्यान नहीं दे रही है। पिछले 2 वर्ष पूर्व तीन काले कृषि कानून बनाकर चुपके से पास करना चाहती थी हम किसानों के आंदोलन ने ही इसे रोका है ,हम हर समस्याओं का समाधान चाहते हैं उन्होंने कहा यदि सरकार ने ससमय समस्याओं का समाधान नहीं किया तो बड़ा आंदोलन करेंगे, हमारा काम अपने किसानों को जागरूक करना है। श्री चीमा ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता टिकैत जी के आदेश पर हम गांव-गांव किसान चौपाल लगा रहे हैं , किसानों की एकजुटता एवं जागरूकता पर बल देना मेरा पहली प्राथमिकता है।

विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव ओमप्रकाश वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा हम किसानों के लिए उचित रेट समर्थन मूल्य व स्वामीनाथन रिपोर्ट की हमारी मांग जारी रहेगी, जरुरत पड़ी तो देश में बड़ा आंदोलन चलाएंगे।भारतीय किसान यूनियन (टिकैत )बहराइच जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने कहा किसान हितैषी सब बने, मगर सत्ता पाने के बाद किसानों की तरफ किसी ने मुड़कर तक नहीं देखा सरकार का काम सिर्फ झूठ बोल कर किसानों को अपंग बनाना है। कार्यक्रम को मलकीत सिंह ,बापू अनूप सिंह ,नरेंद्र पांडेय, रसपाल सिंह ने भी संबोधित किया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक राजन चौधरी रहे। किसान चौपाल कार्यक्रम तहसील अध्यक्ष श्रीनिवास वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश वर्मा , जिला सचिव प्रदीप वर्मा, वरिष्ठ किसान जागेश्वर प्रसाद वर्मा, कालीचरन वर्मा, हरिनाथ वर्मा, प्रधान रामप्रीत वर्मा , संदीप वर्मा , शिव वचन, राम अचल ,धर्मेंद्र शुक्ला , चिंताराम मौर्य , उधौराम मौर्य, लालता प्रसाद गुप्ता, समयदीन सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।
Subscribe our YouTube channel