पीएम जनमन अभियान (पीव्हीटीजी) के कार्यों की गहन समीक्षा
अतुल्य भारत चेतना
हाकम सिंह रघुवंशी
विदिशा। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने आज पीएम जनमन अभियान (पीव्हीटीजी) के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पीएम जनमन अभियान तहत जिले में क्रियान्वित कार्यों की बिंदुवार समीक्षात्मक बैठक में निर्देश दिए हैं कि अभियान तहत क्रियान्वित कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने की दिशा में कार्य करें और प्रगति परिलक्षित करें।

कलेक्टर श्री वैद्य ने विशेष कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु क्रियान्वित कार्यों की गहन समीक्षा की है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से संवाद कर वस्तु स्थिति से अवगत ही नहीं हुई बल्कि अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के संबंध में उनके द्वारा क्रॉस मॉनिटरिंग कर संतोषप्रद जवाब प्राप्त कर इस दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर जिले में आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यों में उपलब्धि कैसे हासिल करें के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया है।

कलेक्टर श्री वैद्य ने पीएम जनमन अभियान तहत बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड की साप्ताहिक जानकारी की प्रगति की समीक्षा की है। उन्होंने खंड स्तरीय अधिकारियों से भी संवाद कर लक्ष्य पूर्ति हेतु किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए अधिकारियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के कार्यों में प्रतिदिन की रिपोर्ट गूगल शीट में दर्ज करें इसके अलावा उन्होंने आधार कार्ड बनाए जाने के कार्यों की भी गहन समीक्षा की है। जिले में पीव्हीटीजी तहत 45 हजार से अधिक आधार कार्ड बनाए गए हैं के अलावा शेष रह गए आधार कार्ड बनाने हेतु उन्होंने ग्राम स्तर व ग्रामों के हाट बाजारों में आधार कार्ड बनाए जाने के लिए विशेष कैंप लगवाएं जाएं के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी जनपदों के सीईओ द्वारा पीपीटी में जो जानकारी दर्ज की जा रही है वही जानकारी गूगल शीट में भी दर्ज कराएं साथ ही ई-केवाईसी के कार्यों में तेजी से कार्य करें ताकि आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कतें ना आने पाएं। उन्होंने उक्त कार्य पांच दिवस अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैऔ।

अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने पीएम जनमन अभियान तहत विभाग पर बिंदुओं से अवगत कराते हुए जिन विभागों द्वारा पीव्हीटीजी के कार्यों में प्रगति परिलक्षित नहीं हो रही है उन विभागों के अधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा कर शीघ्र-अति-शीघ्र इन कार्यों में प्रगति परिलक्षित करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने आयुष्मान कार्ड एवं आधार कार्ड बनाए जाने के संबंध में ग्राम स्तरीय अमले को शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट के बेतवा सभा कक्ष में आयोजित उक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निकिता तिवारी, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन समेत अन्य विभागों को जिलाधिकारी मौजूद रहे, जबकि खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
subscribe our YouTube channel