सुभारती अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण
अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध डॉ० के०के०बी०एम० सुभारती अस्पताल द्वारा पी.एम. श्री. राजकीय इण्टर कॉलेज हरबर्टपुर में गुरुवार, दिनांक 16 मई 2024 को एक विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सुभारती अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सको की टीम ने लगभग 171 छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।

शिविर का नेतृत्व वरिष्ठ चिकित्सक डॉ० रवि कंसल द्वारा किया गया। डॉ० मुनेश एवं आहार विशेषज्ञ डॉ० प्रज्ञा शर्मा ने सभी को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा बदलते मौसम में होने वाले रोगो से बचाव हेतु उपाय भी बताये। अधिकांश मरीजो में बुखार एवं सर्दी-खांसी-जुकाम गला दर्द की शिकायत मिली। छात्राओं में खान-पान संबंधी समस्या भी पायी गयी।
सुभारती अस्पताल के नेत्र रोग तकनीशियन श्री पंकज द्वारा छात्रों की आखों की जांच की गयी जिसमें ज्यादातर में दूरस्थ दृश्य दोष की समस्या पायी गयी ।
शिविर में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज हेतु मरीजों को सुभारती अस्पताल संदर्भित किया गया।

शिविर के आयोजन में अस्पताल के प्रचार एवं मार्केटिंग प्रमुख डॉ० प्रशान्त कुमार भटनागर का मार्गदर्शन रहा। नर्सिंग स्टाफ रूकईया श्री रविंद्र कुमार शर्मा (पी. आर. ओ.), श्री एकांशु (पी. आर. ओ.), लैब टैक्निशन सुश्री प्रेरणा, श्री घनश्याम, श्री अकील तथा हॉस्पिटल एग्जीक्यूटिव श्री गणेश डोभाल, श्री रविन्द्र शर्मा का सहयोग रहा।
राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अवनीन्द्र बड़थ्वाल कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नान टीचिंग स्टाफ ने सहृदय सुभारती के श्री आदित्य गौतम तथा उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।
subscribe our YouTube channel