Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

रूपईडीहा नाका से स्टेटिक सर्विलांस टीम ने 51 लाख रुपये पकड़ा

By News Desk May 16, 2024
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

बहराइच । स्टेटिक सर्विलांस टीम ने रूपईडीहा में राणा पेट्रोल पम्प के पास लगाए गए नाके पर वाहनों की जांच के दौरान एक गाड़ी से 51 लाख 500 रुपये बरामद किए हैं । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने के लिए प्रशासन की तरफ से जगह-जगह नाके लगाकर एसएसटी को जांच करने के लिए तैनात किया गया है। यह टीम वाहनों की जांच करते हुए नकदी को अवैध रूप से लाने ले जाने से रोकने का काम करती है। बुधवार की रात एसएसटी टीम में तैनात कार्यपालक मजिस्ट्रेट कर्मवीर व उप निरीक्षक प्रकाश सरोज, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार निषाद,कांस्टेबल सोविन्द्र यादव,अनुज कुमार की टीम रूपईडीहा में राणा पेट्रोल पम्प के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान एक हुंडई आई 20 कार यूपी 80 इ एच 6215 आई, जिसे टीम ने नाके पर जांच करने के लिए रोका। जांच में टीम को कार में 51 लाख 500 रुपये मिले। कार चालक रवि कुमार गुप्ता पुत्र स्व० दीपक कुमार निवासी काजी कटरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच व बगल में बैठे धानाजी शिन्दे पुत्र उल्लाहास राव निवासी काजीपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के रहने वाले है । उक्त बरामद शुदा धनराशि को लेकर थाना रूपईडीहा लाया गया जहाँ पर क्षेत्राधिकारी पयागपुर हीरालाल कनौजिया तथा नायब तहसीलदार नानपारा शैलेश कुमार अवस्थी की मौजूदगी में उक्त बरामद धनराशि की वीडियोग्राफिंग करते हुए काउन्टिंग करायी गयी । अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सूचना दिया गया ।

Subscribe our YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text