Breaking
Sun. Jul 27th, 2025

हर की पैड़ी क्षेत्र का माहौल खराब करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कड़ी कार्यवाही

By News Desk May 16, 2024
Spread the love

बारात निकलते देख “मांग रहे माफी”

अतुल्य भारत चेतना
सुशांत “चारुल”

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार की फिजा खराब करने वालों को सख्ती के साथ कानूनी सबक सिखाने केलिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश को ड्युटी पर नियुक्त फोर्स लगातार अमलीजामा पहना रहा है।

मालवीय घाट घंटाघर के पास सामान बेचने वाले व्यक्तियो के आपस में सामान बेचने को लेकर बहस बाजी और धक्का मुक्की देख पुलिस टीम ने तत्काल आम जनता एवं यात्रियों की परेशानी समझ 33 उपद्रवियों को धारा 151 C.R.P.C. के तहत हिरासत में लिया।

हरिद्वार पुलिस का सभी स्थानीय नागरिकों एवं यात्रियों से आग्रह है कि धार्मिक स्थल की मर्यादा को बनाए रखें।

आरोपियों का विवरण-

1-सोनू पुत्र बिहारी लाल निवासी लालजीवाला
2.किशन पुत्र गंगाराम निवासी लालजीवाला
3.रणजीत पुत्र राधेश्याम निवासी लालजीवाला
4.मनोज पुत्र जगदीश निवासी लालजीवाला
5.विनोद पुत्र जगदीश निवासी लालजीवाला

  1. पप्पू पुत्र चन्द्रपाल निवासी लालजीवाला
    7.राकेश पुत्र भीम सिंह निवासी लालजीवाला
    8.संजू पुत्र राम सिंह निवासी लालजीवाला
    9.ताराचन्द पुत्र प्यारेलाल निवासी लालजीवाला
    10.दिवेश पुत्र नन्हे निवासी लालजीवाला
    11.धीरज पुत्र भूरे निवासी लालजीवाला
    12.चिन्टू पुत्र महेश निवासी लालजीवाला
    13.अनुपम पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली
    14.उत्तम पुत्र रेन्ने निवासी भीमगौडा गुसांई गली
    15.राजेश प्रसाद पुत्र छोटे लाल निवासी ब्रहमपुरी
    16.देवा पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली
    17.प्रियांशु पुत्र संजय निवासी भीमगौडा गुसांई गली
    18.सुरेन्द्र पुत्र मिन्दीलाल निवासी लालजीवाला
    19.संजय पुत्र विद्यासागर निवासी भीमगौडा गुसांई गली
    20.प्रमोद पुत्र मुन्नुलाल निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    21.जितेन्द्र पुत्र छुन्ना निवासी निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    22.अंकित पुत्र राजकमल निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    23.शोभित पुत्र विरेन्द्र निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    24.अरविन्द पुत्र दिनेश निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    25.मुकेश पुत्र भगवानदीन निवासी कडच्छ ज्वालापुर
    26.अमनदीप पुत्र मुन्नालाल निवासी इन्द्र बस्ती हरिद्वार
    27.संजीव कुमार पुत्र भगवान निवासी ब्रहमपुरी
    28.श्यामबाबू पुत्र बिहारीलाल निवासी ब्रहमपुरी
    29.शैलेन्द्र कुमार पुत्र सुरेन्द्रपाल निवासी ब्रहमपुरी
    30.पंकज कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी ब्रहमपुरी
    31.अमित कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ब्रहमपुरी
    32.महिपाल पुत्र भूरे निवासी रोडीबेलवाला
    33.दशरथ पुत्र धनयि साहनी निवासी ब्रहमपुरी

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text