Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का लदोर गांव में हुआ स्वागत

By News Desk May 15, 2024
Spread the love

जनसभा को संबोधित किया कहा नेता जी के अधूरे कार्य को पूरा करूंगा- करन भूषण

अतुल्य भारत चेतना
अशोक सोनी

कैसरगंज/बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के क़द्दावर नेता एवं बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह का कैसरगंज के ग्राम लदोर में भाजपा नेता विवेक सिंह की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया गांव एवं क्षेत्र के लोगों ने हजारों की संख्या में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार तरीके से स्वागत एवं अभिनंदन किया

कैसरगंज एकतरफा लोगों ने भाजपा प्रत्याशी को आश्वासन दिया कि कैसरगंज की जनता इस बार मोदी सरकार को पुनः तीसरे दौर में भी प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है और कैसरगंज से तीन बार सांसद रहे बृजभूषण शरण सिंह के सपनों को साकार करना कैसरगंज जनता की ख्वाहिश है और करण भूषण हमारे सांसद हो जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन मेंश्री सिंह ने लोगों से वादा किया

कि मेरा जीवन का हर एक पल-पल कैसरगंज की जनता के लिए दिन-रात त्याग के लिए प्रेरित रहेगा करण भूषण ने कहा कि कैसरगंज संसदीय क्षेत्र की जनता का मैं कभी कर्ज नहीं भूल सकता की जो जनता मेरे पिता के साथ तीन कार्यकाल में बार बार योगदान दे रही है

उसका मैं पुरी जिंदगी आभारी रहूंगा इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोगो में युवा भाजपा नेता राजन सिंह गौरव वर्मा विधानसभा संयोजक संदीप सिंह प्रमुख रईस मलिक प्रमोद सिंह अरुण सिंह धर्मेंद्र सिंह असफाक योगेश सिंह राहुल वर्मा सोनू सिंह विकास सिंह दीपक सिंह बिक्की महफूज आलम अनिल वर्मा अखिलेश सिंह पंकज सिंह इंद्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

subscribe our YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text