Breaking
Sat. Jul 26th, 2025

धूमधाम से मनाई भगवान महावीर की जयंती, निकाली शोभायात्रा

By News Desk Apr 22, 2024
Spread the love

भगवान महावीर के सिद्धान्तों व जीवन चरित्र पर आधारित झांकियों ने मोहा मन

अतुल्य भारत चेतना
गर्वित जोशी

जोधपुर। भारतीय धार्मिक परम्परा व अहिंसा के अवतार श्रमण भगवान महावीर स्वामी की जयंती रविवार को शहरभर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर यहां कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।

श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में जैन धर्म एवं भगवान महावीर और उनके आदशों से ओत- प्रोत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।

श्री महावीर जैन नवयुवक मण्डल एवं भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी के 2623वें जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा सुबह पूजा अर्चना के बाद फतेहपोल से प्रारंभ हुई। शोभायात्रा को अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना के पश्चात झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

शोभायात्रा नवचौकिया, खाण्डाफलसा, जालोरी गेट, मेडिकल मार्केट, एमजीएच रोड, दिगंबर जैन मंदिर, स्टेशन रोड, सोजती गेट, महावीर मार्केट, त्रिपोलिया बाजार, कन्दोई बाजार, कटला बाजार, कपड़ा बाजार, सिरे बाजार होते हुए जूनी धानमण्डी स्थित महावीर स्वामी के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई।

मुख्य शोभायात्रा में भैरूबाग, प्रतापनगर, गुरों का तालाब, महिलाबाग, शांतिपुरा, यूआईटी, महामंदिर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, क्रिया भवन, कुडी भगतासनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से उप शोभायात्राएं उप शोभायात्राएं जालोरी गेट एवं सोजती गेट से सम्मिलित हुई।

150 से अधिक झांकियां

शोभायात्रा के माध्यम से भगवान महावीर के अहिंसा-करुणा का संदेश घर-घर पहुंचाया गया। शोभायात्रा में 24 तीर्थंकर और उनके आदर्शों के अलावा अन्य धार्मिक, सामाजिक आदि करीब डेढ़ सौ से अधिक झांकियां शामिल हुई।

विभिन्न बैंड, भजन मण्डलियां पूरे रास्ते स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया। कोई महावीर स्वामी तो कोई राधा-कृष्ण बना हुआ था।

इसके साथ ही राम दरबार, शिव-पार्वती, भगवान विष्णु सहित कई देवी-देवताओं की झांकियां थी। शोभायात्रा में छोटे-छोटे बच्चे भगवान महावीर के सिद्धान्तों की तख्तियां लिए हुए जय-जयकार के नारे गुंजायमान कर रहे थे।

Subscribe aur YouTube channel

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text