Breaking
Fri. Jul 25th, 2025

नेपाल को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 927 सड़क धंसी

By News Desk Apr 18, 2024
Spread the love

लोगों के कई बार मांग करने पर भी नहीं हुआ मरम्मत कार्य

अतुल्य भारत चेतना
रईस अहमद

रूपईडीहा/बहराइच। नेशनल हाईवे 927 रूपईडीहा के कस्टम ऑफिस से एसएसबी चेकपोस्ट तक सड़क बदहाल हो गई है। निर्माण की गुणवत्ता के दावे धंसने लगे हैं। कई करोड़ रुपये में बनी सड़क पर लंबी नाली नुमा गड्ढे हो गए हैं। हादसे का डर है, लेकिन नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया विभाग इससे बेफिक्र है।

नेशनल हाईवे 927 रुपईडीहा सड़क नेपाल को जोड़ती है। सैकड़ों वाहन रोज सड़क से गुजरते हैं। विभागीय अनदेखी से गड्ढे जान पर भारी पड़ सकते हैं। बड़ा हादसा हो सकता है। कई मीडिया संस्थान प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अभी तक मरम्मत कार्य नहीं किया गया है। लोगों ने मांग की है कि बिना किसी देरी के जल्द से जल्द सड़क के मरम्मत का कार्य कर दिया जाए।

Subscribe aur YouTube channel


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text