Breaking
Thu. Apr 24th, 2025

बीआरसी पर बैठक कर शिक्षा मित्रों ने लखनऊ रैली को सफल बनाने में झोंकी अपनी ताकत

By News Desk Sep 29, 2023
Spread the love

अतुल्य भारत चेतना
अशोक कुमार सोनी
बहराइच।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले 18 अकटूबर को लखनऊ में आयोजित होने वाली रैली के तैयारी के लिए एक बैठक बीआरसी पर सम्पन्न हुयी। ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी के संयोजक्ता में आयोजित बैठक मे प्रांतीय प्रवक्ता
शिव श्याम मिश्र बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्र ने कहा कि संघर्ष से पीछे न हटें, शिक्षा मित्रों का संघर्ष ही इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि सम्पर्क, सदस्यता और संघर्ष ही समस्या के समाधन का मूलमंत्र है। बैठक को सम्बोधित करते हुये ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ने महिला शिक्षामित्रों से भारी तादात में प्रतिभाग लेने की अपील की। सभी शिक्षामित्र एकजुटता के साथ 18 अक्टूबर को प्रस्तावित लखनऊ की रैली मे प्रतिभाग करें। बैठक को जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश श्रीवास्तव, गिरीश जायसवाल आदि ने सम्बोधित किया। इस दौरान शिक्षा मित्र विनोद तिवारी, जीत बहादुर, बाबूलाल, राम खेलावन, अजय तिवारी, कमलेश वर्मा, संतोष कुमार, विजय सिंह, शिवमंगल, कुंज विहारी, रामदेव,मो.कादिर, ओमप्रकाश यादव, कृष्णावती, अवनि शुक्ला, सीमा सिंह, स्वाती, सुनीता देवी, सोनिका त्रिपाठी, प्रेमिका देवी सहित दर्जनों शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।


Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text