अतुल्य भारत चेतना
आशा रावत
देहरादून। कोटडा संतूर स्थित रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ० मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्टस एंड फैशन डिजाइन के छात्रों ने दो दिवसीय चित्र कार्यशाला का आयोजन किया।

इसे भी पढ़ें (Read Also): न्यायिक अधिकारियों के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन
छात्रों ने ललित कला संकाय के शैफाली नेगी, अंकुश, दीपक सिंह शिक्षक के नेतृत्व में प्रथम दिन डाकपत्थर में एवं द्वितीय दिन गुच्चुपानी में द्वारा अद्वितीय चित्र बनाये गये । इनके बनाये हुए चित्र की सराहना वहा उपस्थित पर्यटको ने किया।

इसके साथ साथ छात्रों ने चुनाव जागरुकता पर पोस्टर बनाय। इस मौके पर विभाग के विभागाध्यक्ष श्री संतोष कुमार ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में कुछ नया करने का आत्मविश्वास आता है और आगे कुछ नया करने के लिए नये-नये विचार पैदा होते है और छात्र नये कृतियों का सृजन करते है।

माननीय कुलपति डॉ० राजेश मिश्रा ने छात्रों द्वारा बनाये हुए चित्र की सराहना करते हुए कहा इस तरह के चित्र बनाने से छात्रों का सर्वाणिक विकास होता है।
subscribe aur YouTube channel


