भव्य कलश यात्रा के साथ श्री मद्भागवत कथा प्रारम्भ
अतुल्य भारत चेतना (प्रमोद रजक)
इसे भी पढ़ें (Read Also): चोरी के अभियोग में थाना दारागंज पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त गिरफ्तार
मचखंडा/सीपत। पावन ग्राम मचखंडा में महिला कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत महा पुराण दिनांक 9/01/2026 को भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ
जिसमें ग्राम के सभी श्रद्धालु भक्त जन सम्मिलित हुए कथा व्यास पंडित मिथिलेश शर्मा जी द्वारा भगवान के मधुर लीलाओं का वर्णन किया गया और कथा प्रसंग अनुसार प्रभु भक्तवत्सल भगवान की कथा का श्रवण रस पान कराया गया ।
प्रथम दिवस की कथा में भागवत कथा का महात्म, द्वितीय दिवस पर गौकर्ण उपाख्यान, सुखदेव जी परिक्षित जी की जन्म इत्यादि की कथाओं का श्रोता समाज को रसपान कराया गया। तृतीय दिवस पर सृष्टि वर्णन, शती चरित्र,ध्रुव चरित्र, पूरंजनो उपाख्यान इत्यादि भावात्मक कथाओं को सुनाया।

