Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मंडीदीप में खेल महाकुंभ का भव्य आयोजन, नपा अध्यक्ष ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

अतुल्य भारत चेतना (ब्यूरो चीफ- अखिल सुर्यवंशी)

मंडीदीप/छिंदवाड़ा। नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के अंतर्गत शासकीय खेल मैदान परिसर में आज शनिवार, दिनांक 10 जनवरी 2026 को प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत नगर पालिका अध्यक्ष प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल एवं नपा उपाध्यक्ष पुष्पा साहू द्वारा टॉस कराकर की गई। इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।

खेल महाकुंभ के प्रभारी बहादुर पाल एवं प्रेम नारायण शर्मा ने प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि आज तीसरे स्थान के लिए इंडियन पब्लिक स्कूल एवं प्रयाग स्कूल के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में प्रयाग स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 19 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन पब्लिक स्कूल ने मात्र 3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, खेल का फाइनल मुकाबला न्यू शानवी स्कूल एवं शासकीय बालक स्कूल के बीच खेला गया। न्यू शानवी स्कूल ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 ओवर में 34 रन बनाए। जवाब में शासकीय बालक स्कूल की टीम निर्धारित 6 ओवर में 28 रन ही बना सकी। इस प्रकार न्यू शानवी स्कूल ने 6 रन से फाइनल मुकाबला जीतकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, वहीं दर्शकों ने भी रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया। आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के विचार

📌 नपा अध्यक्ष ने कहा:

“नगर पालिका द्वारा खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। नगर परिषद खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।”
— प्रियंका राजेंद्र अग्रवाल
अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद मंडीदीप


📌 मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा:

“नगर पालिका परिषद मंडीदीप द्वारा खेल महाकुंभ को सफल बनाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं। प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।”
— डॉ. प्रशांत जैन
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, मंडीदीप

खेल महाकुंभ के इस सफल आयोजन ने विद्यार्थियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान किया और नगर में खेल संस्कृति को नई दिशा दी।

Author Photo

News Desk

Responsive Ad Your Ad Alt Text
Responsive Ad Your Ad Alt Text

Related Post

Responsive Ad Your Ad Alt Text